Sarkari Disha

अपडेट सबसे तेज़

UP Police SI Syllabus 2025

Posted 12 August 25, 11:36 pm

The Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) conducts the UP Police Sub Inspector (SI) examination to select eligible candidates for the post of Sub Inspector in the UP Police Department. Aspiring candidates must be well-versed with the UP Police SI Syllabus 2025 PDF and exam pattern to prepare effectively.

UP Police Sub Inspector SI Syllabus 2025

[Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) UP Police Sub Inspector SI Exam Syllabus/ Pattern 2025]

(Advt. No. 03/2025)

[Total: 4543 Post]

WWW.SARKARIDISHA.COM

UP Police SI Syllabus 2025 Overview:

Authority Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board
Post Name Sub Inspector SI
Number of Questions 160
Maximum Marks 400
Duration of Exam 02 Hours
Negative Marking No
Selection Process Written Exam/ PET/PST/ DV/ Medical
Type of Article Syllabus
Official Portal uppbpb.gov.in

Uttar Pradesh UP SI Exam Pattern 2025:

S.No. Section Subject Number of Questions Maximum Marks
1 Section-1 General Hindi (सामान्य हिन्दी) 40 100 Marks
2 Section-2 Basic Law / Constitution / General Knowledge (मूलविधि / संविधान / सामान्य ज्ञान) 40 100 Marks
3 Section-3 Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा) 40 100 Marks
4 Section-4 Mental Aptitude Test / IQ Test / Reasoning Test (मानसिक अभिरूचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा) 40 100 Marks

Total: 160 Questions | 400 Marks

Note:

  • The total duration of the written exam will be 2 hours (120 minutes).
  • The exam will be an objective-type Written Exam.
  • Candidates must score at least 35% in each subject (section) and 50% in total to be eligible for the recruitment.
  • Except for the General Hindi section, all questions will be in both Hindi and English.
  • There is no negative marking in the written exam.

UP Police Sub Inspector (SI) Syllabus 2025:

सामान्य हिन्दी

  • 1-हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, 2-हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान हिन्दी वर्णमाला, तद्भवतत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विरामचिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि, 3-अपठित बोध, 4- प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, 5-हिन्दी भाषा में पुरस्कार, 6-विविध ।

मूलविधि / संविधान / सामान्य ज्ञान

  • भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को संरक्षण देने सम्बन्धी विधिक प्राविधान, यातायात नियमों, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, मानवाधिकार संरक्षण, सूचना का अधिकार अधिनियम, आयकर अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, आईटी अधिनियम, साइबर अपराध, जनहित याचिका, महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय, भूमि सुधार, भूमि अधिग्रहण, भूराजस्व संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान।
  • संविधान का उद्देश्य, मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य, संसदीय व्यवस्था, केन्द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार, कानून बनाने का अधिकार, स्थानीय शासन, केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्ध, निर्वाचन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां, अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्य जानकारी।
  • सामान्य विज्ञान, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, एफ०डी०आई० (फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट), विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ०प्र० में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक आधारभूत ज्ञान, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा

  • Number System-संख्या पद्धति, Simplification- सरलीकरण, Decimals and Fraction-दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple-महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and Proportion-अनुपात और समानुपात, Percentage-प्रतिशतता, Profit and Loss-लाभ और हानि, Discount-छूट, Simple interest-साधारण ब्याज, Compound interest-चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership-भागीदारी, Average-औसत, Time and Work-समय और कार्य, Time and Distance-समय और दूरी, Use of Tables and Graphs-सारणी और ग्राफ का प्रयोग, Menstruation-मेन्सुरेशन, Arithmetical computations and other analytical functions-अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, Miscellaneous-विविध ।
  • Logical Diagrams-तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation-संकेतसम्बन्ध विश्लेषण, Perception Test-प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test-शब्द रचना परीक्षण, Letter and number series-अक्षर और संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test-व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of data-आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क, Determining implied meanings-अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।

मानसिक अभिरूचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा

  • Relationship and Analogy Test-सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण, Spotting out the dissimilar-असमान को चिन्हित करना, Series Completion Test-श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, Coding and Decoding Test-संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Blood Relation-रक्त सम्बन्ध, Problem based on alphabet-वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, Time sequence Test-समयक्रम परीक्षण, Venn Diagram and chart type test-वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, Mathematical ability Test-गणितीय योग्यता परीक्षण, Arranging in order-क्रम में व्यवस्थित करना।
  • Analogies-समरूपता, Similarities-समानता, Differences-भिन्नता, Space visualization-खाली स्थान भरना, Problem solving-समस्या को सुलझाना, Analysis judgement-विश्लेषण निर्णय, Decision making-निर्णायकक्षमता, Visual memory-दृश्य स्मृति Discrimination-विभेदन क्षमता, Observation-पर्यवेक्षण, Relationship-सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification-शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series-अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships-अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।

Physical Details:

Gender Category Height Chest Running
Male GEN/OBC/SC 168 CMS 79-84 4.8 KM Running in 28 Minutes
ST 160 CMS 77-82
Female GEN/OBC/SC 152 CMS NA 2.4 KM Running in 16 Minutes
ST 147 CMS NA

Selection Process:

  1. Written Examination (Objective Type)
  2. Physical Efficiency Test (PET) & Physical Measurement Test (PMT)
  3. Document Verification
  4. Medical Examination

Important Links:

Download UP SI Syllabus (PDF) Click Here
Apply Online Form Click Here
Official Website Click Here
Join Sarkari Disha Channel WhatsappTelegram

 

Android App Join Facebook Join Whatsapp Join Telegram